हल्द्वानी: कल एमबीपीजी कॉलेज, सात को महिला डिग्री कॉलेज खुलेगा

हल्द्वानी: कल एमबीपीजी कॉलेज, सात को महिला डिग्री कॉलेज खुलेगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। शीतकालीन अवकाश के चलते 17 जनवरी से बंद एमबीपीजी कॉलेज शुक्रवार को खुल जाएगा। कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू न होने के कारण इसे एक-दो दिन बाद फिर से बंद कर दिया जाएगा। प्रशासन ने निर्वाचन के लिए एमबीपीजी कॉलेज का अधिग्रहण किया हुआ है। इसके कारण कॉलेज में शिक्षण कार्य होना …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शीतकालीन अवकाश के चलते 17 जनवरी से बंद एमबीपीजी कॉलेज शुक्रवार को खुल जाएगा। कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू न होने के कारण इसे एक-दो दिन बाद फिर से बंद कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने निर्वाचन के लिए एमबीपीजी कॉलेज का अधिग्रहण किया हुआ है। इसके कारण कॉलेज में शिक्षण कार्य होना संभव नहीं है। 17 जनवरी से शीतकालीन अवकाश के चलते चार फरवरी तक कॉलेज बंद कर दिया गया। इस दौरान कॉलेज में केवल निर्वाचन का कार्य हुआ। एमबीपीजी कॉलेज के प्रचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि पूरे कॉलेज का अधिग्रहण हो चुका है। ऐसे में कक्षाएं लगाना संभव नहीं है।

शुक्रवार से कॉलेज खुलने के बाद ऑफिस का कार्य किया जाएगा। इसके एक-दो दिन बाद पुन: कॉलेज बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद ही कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू हो पाएगा। इससे पहले शिक्षण कार्य शुरू होना संभव नहीं है। वहीं महिला डिग्री कॉलेज सात फरवरी को खुलेगा।