हल्द्वानी: तीन जिलों में ओरेंज अलर्ट, नौवीं बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

हल्द्वानी, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पहाड़ों में बर्फ पड़ रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। कड़ाके की ठंड का दौर फिर से जारी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक मौसम में परिवर्तन जारी रहेगा। हल्द्वानी में गुरुवार सुबह से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पहाड़ों में बर्फ पड़ रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। कड़ाके की ठंड का दौर फिर से जारी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक मौसम में परिवर्तन जारी रहेगा।
हल्द्वानी में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी हो गया था। रिमझिम बारिश होती रही।
बाजार में सन्नाटा पसर गया। बारिश होने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी। साथ ही पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदान की ओर ठंडी हवा बहने लगी। इससे ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो गया। ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे। हीटर और अलाव के सहारे ठंड से बचते रहे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार शुक्रवार की सायं तक भारी बारिश होने के आसार हैं।
खासतौर से नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में अति तीव्र बारिश हो सकती है। साथ ही 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने का क्रम जारी रह सकता है। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य राज्यों में भी बारिश होने का क्रम जारी रहेगा। रविवार को ही मौसम पूरी तरह से सही हो पाएगा और बारिश से निजात मिलेगी। मौसम साफ होने के बाद भी ठंड का दौर जारी रहेगा। पहाड़ों में गिरी बर्फ की वजह से मैदान की ओर ठंडी हवा बहेगी जिससे यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।
तीन जिलों में ओरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट वााले इलाकों ओलावृष्टि होगी।
नौवीं बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
इस बार शीतकालीन बारिश ज्यादा होने का कारण पश्चिमी विक्षोभ की अच्छी सक्रियता है। इस बार नवंबर से अभी तक नौ बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। अभी आगे भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं।