बरेली: जेल में हुई दोस्ती तो बनाई ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं को शिकार बनाने की योजना, मगर पकड़े गए

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जंक्शन जीआरपी ने गुरुवार को दो लोगों को बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक से पकड़ा है। इनके पास से जीआरपी ने करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर, कैश, मोबाइल फोन और कुछ लेडीज पर्स बरामद किए है। इनके पास इतनी भारी मात्रा में यह जेवर कहां …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जंक्शन जीआरपी ने गुरुवार को दो लोगों को बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक से पकड़ा है। इनके पास से जीआरपी ने करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर, कैश, मोबाइल फोन और कुछ लेडीज पर्स बरामद किए है। इनके पास इतनी भारी मात्रा में यह जेवर कहां से और कैसे आए इसके जबाव के लिए जब जीआरपी ने पूछताछ की तो चौकाने वाली चीजें निकलकर आई।
पता चला कि पकड़े गए दोनों लोग एक ही जिले के है। मगर इनकी दोस्ती कहीं और नहीं बल्कि जेल में हुई थी। तभी से दोनों साथ में क्राइम करने लगे। इनके पास से जीआरपी ने जो जेवर बरामद किया है वह भी महिला यात्रियों के है। मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि वे इतनी जल्दी पकड़े जाएंगे। फिलहाल जीआरपी ने दोनों को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कैसे हुई दोस्ती और कैसे बनाई साथ में क्राइम की योजना
दरअसल, बीते वर्ष हरदोई के रहने वाले हनीफ को जीआरपी ने लूट के केस में जेल भेजा था। उधर, दूसरी ओर हरदोई कोतवाली से एनडीपीएस एक्ट में कोतवाली पुलिस ने अरविंद कुमार उर्फ सोनू को जेल भेजा था। जीआरपी के मुताबिक दोनों की मुलाकात जेल में हुई। कुछ दिनों की बातचीत के बाद उनकी मुलाकात एक दोस्ती में बदल गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हुई कि वह अपनी सभी योजनाएं तक आपस में बनाने लगे।
कैसे बनाई ट्रेनों में महिलाओं को शिकार बनाने की योजना
जीआरपी के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि दोनों की मुलाकात जब जेल में हुई तो उन्होंने आपस में बातचीत करते हुए कहा कि अब जेल में बंद है। पैसे भी नहीं है… आखिर कैसे काम चलेगा। इसके बाद दोनों ने कहा कि अब दोनों कुछ ऐसा करेंगे जिसमें रिस्क कम हो और पुलिस भी उन्हें न पकड़े। अगर पकड़े भी तो जल्दी न पकड़े। इसके बाद दोनों ने ट्रेन में सोती हुई महिलाओं के पर्स और जेबर चुराने की योजना बनाई और जेल से निकले के बाद शुरू कर दिया ट्रेनों का सफर। यह दोनों आरोपी अधिकांश रात में ही सफर किया करते थे।
बरेली से कैसे पकड़े गए
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली जंक्शन के प्लेफार्म नंबर एक पर दो लोग खड़े है। जिनके पास भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण है। इसके बाद तत्काल ही जीआरपी टीम उन्हें पकड़ने के लिए निकल गई और दोनों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़े-