बहराइच: नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान, परिवार के साथ ग्रमीमों ने किया स्वागत

बहराइच: नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान, परिवार के साथ ग्रमीमों ने किया स्वागत

बहराइच। मुस्तफाबाद निवासी नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम आने पर परिवार के साथ गांव के लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। “पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,,हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए” उपरोक्त पंक्तियां जरवल के मुस्तफाबाद निवासी नीरज वर्मा पर सटीक बैठती है। जिसने बिना किसी बड़ी …

बहराइच। मुस्तफाबाद निवासी नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम आने पर परिवार के साथ गांव के लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। “पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,,हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए” उपरोक्त पंक्तियां जरवल के मुस्तफाबाद निवासी नीरज वर्मा पर सटीक बैठती है। जिसने बिना किसी बड़ी कोचिंग संस्थान के नीट के तहत एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए अपने जुनून को कम नहीं होने दिया।

नतीजन नीरज को नीट परीक्षा के बाद एमबीबीएस के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल गया। मुस्तफाबाद निवासी 21 वर्षीय नीरज कुमार वर्मा पुत्र करुणेश वर्मा का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना रहा है। इसके लिए वह बिना कोचिंग के तैयारी कर रहे थे। नीरज ने नीट परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर परिवार का नाम बढ़ाया है। नीट परीक्षा के बाद नीरज को प्रतापगढ़ स्तिथ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिला है।

नीरज एक सामान्य परिवार के रहने वाले हैं। इनके पिता शिक्षा मित्र तथा माता ग्रहणी है। नीरज ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। नीरज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बहराइच से उत्तीर्ण की है। नीरज के नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोगों ने मिठाई खिला व फूल माला लादकर बधाई दी हैं। इस दौरान रूद्र सेन चौधरी, प्रदीप त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम चन्द्र वर्मा, जगन्नाथ, करुणेश वर्मा, सहित काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ का गाना ‘ मन अटक गया’ हुआ रिलीज