बरेली: चुनाव में खपाने को आयी शराब पकड़ी

बरेली: चुनाव में खपाने को आयी शराब पकड़ी

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए सभी प्रयास शुरू हो गए हैं। चुनाव में शराब की भी काफी मात्रा में खपत होती है। इसकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद चोरी-छिपे शराब शहर पहुंच रही है। बुधवार …

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए सभी प्रयास शुरू हो गए हैं। चुनाव में शराब की भी काफी मात्रा में खपत होती है। इसकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद चोरी-छिपे शराब शहर पहुंच रही है।

बुधवार को बारादरी पुलिस ने चुनाव में खपने जा रही हरियाणा मार्का की सात पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब ले जा रहे दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के कुछ ही देर में शराब के साथ तीन की गिरफ्तारी और एक आरोपी को छोड़ने की अफवाह फैल गई। हालांकि पुलिस ने इससे साफ इंकार किया है।

बुधवार को बारादरी पुलिस ने 300 बेड अस्पताल के पास से फरीदपुर के कानून गोयान निवासी सुभाष यादव और बिथरी चैनपुर के कचोली के रहने वाले अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से हरियाणा मार्का की सात पेटी अंग्रेजी शराब की खेंप बरामद हुई।

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह फरीदपुर से शराब की खेंप लेकर आ रहे थे जिसे बारादरी में एक पार्टी को डिलीवरी देनी थी। हालांकि डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद घटना और गिरफ्तारी की वाहवाही का प्रेसनोट बना ही था कि एक अफवाह फैल गई।

अफवाह थी पुलिस द्वारा दो नहीं तीन आरोपी गिरफ्तार होने की। साथ ही चर्चा यह भी थी कि तीसरे व्यक्ति को कुछ तथाकथित भाजपा नेता छुड़वाकर ले गए। हालांकि बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने इस बात को सिरे से नकारते हुए केवल दो ही युवकों की गिरफ्तारी की बात कही है। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस चेकिंग में नकदी व ज्वैलरी भी पकड़ी
चुनाव को लेकर पुलिस व मजिस्ट्रेट की टीमें लगातार वाहनों की भी चेकिंग कर रही हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकदी, ज्वैलरी व अन्य वस्तुएं भी बरामद की है। बरामदगी के बाद पुलिस जांच-पड़ताल करती है। जिसके कागजात होते हैं उसे छोड़ दिया जा रहा है लेकिन जिसके कोई कागजात नहीं मिल रहे हैं, उसे जब्त किया जा रहा है। कोतवाली, बहेड़ी, बिथरी चैनपुर व नवाबगंज पुलिस भी नकदी व सामान पकड़ चुकी है।

यह भी पढे़े-

बरेली: हाथों पर रचाई मतदान जागरुकता की मेहंदी