अयोध्या: ठंड से नहीं मिल रही राहत, खिली धूप के बाद सर्दी ने फिर ढाया सितम

अयोध्या। बुधवार को खुशनुमा सुबह के साथ नींद से जागे लोग उस वक्त हैरान रह गए जब दोपहर को अचानक खिली धूप को धक्का देकर बादलों ने कब्जा जमा लिया। रविवार से लेकर मंगलवार तक कम हुई सर्दी की सिहरन बढ़ने से फिर लोगों में कंपकंपी शुरू हो गई। सुबह खिली धूप से लोगों को …
अयोध्या। बुधवार को खुशनुमा सुबह के साथ नींद से जागे लोग उस वक्त हैरान रह गए जब दोपहर को अचानक खिली धूप को धक्का देकर बादलों ने कब्जा जमा लिया। रविवार से लेकर मंगलवार तक कम हुई सर्दी की सिहरन बढ़ने से फिर लोगों में कंपकंपी शुरू हो गई।
सुबह खिली धूप से लोगों को मिली थी राहत
बुधवार को यहां अचानक मौसम के मिजाज में तब्दीली आ गई। सुबह खिली धूप से छटा कोहरा शाम के बजाए दोपहर को ही वापस लौट आया। जैसे ही कोहरे और बदली ने आसमान पर अपना डेरा जमाया पार्कों और ऑफिसों के बाहर धूप का लुत्फ उठा रहे लोग घर की ओर चल दिए। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को सुबह और शाम हल्का कोहरा छाए जाने की आशंका जताई गई थी। बारिश की भी कोई सम्भावना नहीं जताई गई थी।
अगले 24 घंटे कोहरे के साथ छाए रहेंगे बादल
बुधवार को बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को फिर से सर्दी की सिहरन का एहसास होने लगा। इतना ही नहीं लोगों को शीतलहरी से निजात की उम्मीद भी अचानक मौसम में आए बदलाव से फुर्र हो गई हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 24 घंटे में हल्के बादल के साथ कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
सोमवार से ही ठंडे पड़े हैं अलाव
सर्दी की सिहरन इधर कम होने के बाद से ही अलाव की व्यवस्था ठंडी पड़ी है। खासकर जिला और महिला अस्पताल में दो दिनों से अलाव नहीं जल रहे हैं। लोगों की माने तो नगर निगम की ओर से शहर के चिन्हित स्थानों पर अलाव की लकड़ी भी दो दिनों से नहीं डाली जा रही है, जिसके कारण आम जनमानस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि अभी फरवरी माह तक अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि सुबह और शाम ठंड और कोहरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: बदायूं: बसपा प्रत्याशी ममता शाक्य का बढ़ता जनाधार, उदयवीर शाक्य का भी मिला समर्थन