बरेली: जारी रहेगा सर्दी का सितम, दो दिन बाद बारिश से बढ़ेगी गलन

बरेली: जारी रहेगा सर्दी का सितम, दो दिन बाद बारिश से बढ़ेगी गलन

बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव के चलते सर्दी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आगामी दो दिन के बाद बारिश की आशंका जताई जा रही है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता भी घटकर करीब 15 मीटर रह गई। इससे लोगों को सोमवार रात और …

बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव के चलते सर्दी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आगामी दो दिन के बाद बारिश की आशंका जताई जा रही है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता भी घटकर करीब 15 मीटर रह गई। इससे लोगों को सोमवार रात और मंगलवार को दिन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद कोहरा साफ हुआ। कुछ देर के लिए धूप खिली लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही कोहरे फिर घना हो गया।

इससे पारा भी गिर गया, जिससे लोगों को खासी सर्दी का सामना करना पड़ा। पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाब का क्षेत्र (चक्रवात) की वजह से अरब सागर से नम हवा आ रही है। इस वजह से गलन हो रही है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिन में कोहरा छाने और रात में गलन बढ़ने की वजह से तापमान में भी कमी हो गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री गिरकर 15.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

3 और 4 को बारिश की आशंका
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही 3 और 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आशंका जताई कि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ओले भी गिर सकते हैं। बादल तो बुधवार को शाम से छाने लगेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने के बाद दिन में धूप खिलेगी और सुबह शाम कोहरा छाने के साथ ही गलन भी बढ़ेगी।

फरवरी न्यूनतम अधिकतम पूर्वानुमान
2 8.0 16.0 सुबह कोहरा/धुंध और मुख्य रूप से साफ आसमान साफ
3 11.0 20.0 आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं
4 11.0 19.0 आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं
5 9.0 15.0 सुबह कोहरा/धुंध और बाद में मुख्य रूप से साफ आसमान
6 9.0 17.0 कोहरा या धुंध
7 9.0 17.0 कोहरा या धुंध

ताजा समाचार