बरेली: श्यामगंज-सेटेलाइट के बीच जल्द चमकेंगे नए डिवाइडर

बरेली: श्यामगंज-सेटेलाइट के बीच जल्द चमकेंगे नए डिवाइडर

बरेली,अमृत विचार। श्यामगंज से सेटेलाइट के बीच सड़क पर जल्द ही नए डिवाइडर चमकेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत इस रोड के कायाकल्प का काम तेज हो गया है। यहां नाला निर्माण और रोड चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया है। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा। श्यामगंज से सेटेलाइट के बीच लंबे समय से डिवाइडर …

बरेली,अमृत विचार। श्यामगंज से सेटेलाइट के बीच सड़क पर जल्द ही नए डिवाइडर चमकेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत इस रोड के कायाकल्प का काम तेज हो गया है। यहां नाला निर्माण और रोड चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया है। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा।
श्यामगंज से सेटेलाइट के बीच लंबे समय से डिवाइडर खस्ताहाल थे। पुराने डिवाइडरों में कई बार वाहनों के टकराने वे क्षतिग्रस्त हो गए थे। शहर का यह मुख्य रोड है, जिसपर ट्रैफिक अधिक रहता है। इसलिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस रोड के कायाकल्प का काम शामिल किया गया था। श्यामगंज चौराहे से ईसाईयों की पुलिया की ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही चौड़ीकरण के लिए रोड की खोदाई कर बजरी बिछाने का काम भी चल रहा है। नए सिरे से डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। नए डिवाइडर मजबूत रहें, इसके लिए पहले लोहे की सरिया का मजबूत जाल बिछाया जा रहा है। इसके बाद कंक्रीट से इसका निर्माण कार्य कराए जाएगा।

सहायक अभियंता सुशील सक्सेना ने निर्माणदायी संस्था को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण काम कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत मेजर रोड के निर्माण में शामिल सर्किट हाउस रोड के चौड़ीकरण के काम को भी शुरू करा दिया गया है।

सहायक अभियंता ने बताया कि रामपुर गार्डन में सड़क चौड़ीकरण का काम काफी हद तक पूरा को चुका है। कुछ जगहों पर टाइल्स लगाई जानी हैं। मार्च तक मेजर रोड के कामों को पूरा करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: लाइसेंस स्टाल का, ट्रेन में यात्रियों को बेच रहे थे सामान

ताजा समाचार