बरेली: लाइसेंस स्टाल का, ट्रेन में यात्रियों को बेच रहे थे सामान

बरेली: लाइसेंस स्टाल का, ट्रेन में यात्रियों को बेच रहे थे सामान

बरेली,अमृत विचार। जंक्शन पर मुरादाबाद आरपीएफ आरआई शिखा मलिक ने अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की। स्टाल और काउंटर छोड़कर ट्रेनों में खाने का सामान बेचने वाले 30 वेंडरों को पकड़ा गया। इसके बाद इनके दस्तावेजों को चेक करने का सिलसिला चला। सारे दस्तावेज देखने के बाद पता चला कि यह सभी वेंडर वैद्य हैं। …

बरेली,अमृत विचार। जंक्शन पर मुरादाबाद आरपीएफ आरआई शिखा मलिक ने अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की। स्टाल और काउंटर छोड़कर ट्रेनों में खाने का सामान बेचने वाले 30 वेंडरों को पकड़ा गया। इसके बाद इनके दस्तावेजों को चेक करने का सिलसिला चला। सारे दस्तावेज देखने के बाद पता चला कि यह सभी वेंडर वैद्य हैं।

जिसके बाद उन्हे छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से किसी के पास ट्रेन के अंदर खाने-पीने का सामान बेचने का लाइसेंस नहीं था। यह वेंडर केवल स्टाल पर सामान बेच सकते थे। उधर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन शिशौदिया ने बताया कि आरआई ने स्टेशन अधीक्षक और कर्मिशियल विभाग के अधिकारियों को इनकी जांच और कार्रवाई करने के लिए निर्देश देने को कहा है।

लिहाजा वह स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह और सीएमआई सनत तरफदार को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे। आरपीएफ के मुताबिक मामले में अब स्टेशन अधीक्षक और कामर्शियल विभाग द्वारा कार्रवाई की जानी है।

अधिकारियों की नाक के नीचे चलता है खेल
रेलवे सूत्रों की माने तो थोक के भाव में ठेकेदारों को मुनाफा पहुंचाने के लिए वेंडरों के लाइसेंस बना दिए जाते हैं। यह सारा खेल कर्मिशियल विभाग, स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ की नाक के नीचे चलता है। अगर वैध वेंडरों की बात करें तो आरपीएफ के मुताबिक जंक्शन पर इस समय करीब 150 के आसपास वेंडर हैं।

अगर यह वेंडर ट्रेनों के अंदर सामान न बेचें तो काफी घाटा होगा। माना जा रहा है कि आरआई की यह कार्रवाई ठेकेदारों और वेंडरों की मनमानी पर अंकुश लगाने का काम करेगी।