संभल : खोखे पर चाय पी रहे छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

संभल : खोखे पर चाय पी रहे छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर भकरौली चौराहे पर खोखे पर चाय पी रहे छात्र को बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी बाइक सवार को पकड़कर थाने ले गई। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देवरा भूरा निवासी …

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर भकरौली चौराहे पर खोखे पर चाय पी रहे छात्र को बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी बाइक सवार को पकड़कर थाने ले गई।

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देवरा भूरा निवासी 15 वर्षीय लखविंद्र पुत्र विरेंद्र थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा काजी में सोमवार की सुबह अपनी बहन के घर आया था। शाम को अपने बहनोई जागन पुत्र बद्री के साथ घरेलू सामान खरीदने आगरा मुरादाबाद हाइवे पर भकरौली चौराहे पर गया था। ठंड अधिक होने की वजह से दोनों खोखे पर चाय पीने लगे।

इस दौरान धनारी की ओर से तेज रफ्तार बाइक से आ रहे मझोला निवासी जीतू पुत्र भोजराज ने छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र सड़क पर दूर जाकर गिर गया और बाइक खोखे में घुस गई, जिससे खोखा भी गिर गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। बाइक सवार को भी मामूली चोट आई। पुलिस ने चालक सहित बाइक को कब्जे में ले लिया और थाने लेकर आ गई।

वहीं घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रजपुरा भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान छात्र की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने तहरीर दी है।