बहराइच: दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, यह टीमें रहीं विजयी…

बहराइच। युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड पयागपुर के फूलमती घाट तालाब बघैल स्थित मैदान में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्यातिथि को बैच व कैप लगाकर उनका स्वागत किया गया। …
बहराइच। युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड पयागपुर के फूलमती घाट तालाब बघैल स्थित मैदान में किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्यातिथि को बैच व कैप लगाकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम रस्तोगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस तरह के खेलों के आयोजन होते रहने चाहिए…
कार्यक्रम को जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने सभी खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम रस्तोगी ने ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता की कामना की। कार्यक्रम के शुभारम्भ में 200 मीटर बालक वर्ग से की गयी। जिसमें तपोष हालदार निवासी सुभाष नगर प्रथम सूरज शुक्ला निवासी मल्लव द्वितीय तथा अभिजीत कुमार निवासी मल्लव तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर बालिका वर्ग में अंशु तिवारी निवासी पयागपुर प्रथम किरन शुक्ला द्वितीय तथा निधि शुक्ला निवासी पयागपुर तृतीय स्थान पर रही। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल पयागपुर व सुभाष नगर के बीच हुआ जिसमें आकांक्षा शुक्ला की अगुवाई वाली पयागपुर टीम विजेता तथा सुभाष नगर उपविजेता घोषित हुई।
वालीबॉल स्पर्धा में नूरपुर की टीम का दबदबा कायम रहा अन्त में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुभव शुक्ला ने किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सूर्य प्रकाश पांडेय, अभिषेक गौतम, रवि निषाद, अनुराग सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई वही इस दौरान वनरेंजर कल्पेश्वर कुमार के आलावा गौरव, दिलीप, कुलदीप, समर्पित, अक्षत, सुमित सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवक एवम युवतियां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: अनी ग्रुप के एमडी समेत तीन पर लगा गैंगस्टर, जानें मामला