अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी का चलना हुआ मुश्किल, वॉकर का लेना पड़ रहा सहारा, जानें वजह

मुंबई। चर्चित टीवी शो बिग बॉस-15 में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें घंटों तक खड़ा रहना था। इस टास्क को पूरा करने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई। इस दौरान उन्हें पैंट में ही भी पेशाब करना पड़ा था। इस टास्क के चलते उनके पैर की एक नर्व …
मुंबई। चर्चित टीवी शो बिग बॉस-15 में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें घंटों तक खड़ा रहना था। इस टास्क को पूरा करने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई। इस दौरान उन्हें पैंट में ही भी पेशाब करना पड़ा था। इस टास्क के चलते उनके पैर की एक नर्व काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उनको चलने में काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा था।
बिग बॉस 15 शो से बाहर निकलते ही उन्हें इसकी सर्जरी करनी पड़ी। जिसकी वजह से अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी वॉकर के सहारे चल रही है। हालांकि अभी भी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। सर्जरी के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो वॉकर लेकर चलती हुई दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग में सहयोग कराएं प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया निर्देश
देवोलीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ”बिग बॉस 15 से निकलने के बाद… मुझे तुरंत नर्व डीकम्प्रेशन सर्जरी करवानी पड़ी। यह वह समय था जब मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया था और मुझे नहीं पता था कि मेरे आसपास मेरी मां या भाई के बिना इससे कैसे निपटना है और इसके बारे में सोचने का समय नहीं था, इसलिए मैंने सर्जरी करवा ली। इस मुश्किल समय में मेरी इच्छा शक्ति और भगवान ने मुझे ताकत दी।”