मुरादाबाद : मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग में सहयोग करें प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश

मुरादाबाद : मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग में सहयोग करें प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। 14 फरवरी को होने वाले मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिन स्कूल, कॉलेजों में बूथ बनाए गए हैं, वहां के प्रधानाचार्यों को पूरा सहयोग करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया है। उन्हें वेबकास्टिंग के लिए उपकरण व विद्युत सॉकेट लगवाने व रखरखाव की निगरानी करने के लिए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। 14 फरवरी को होने वाले मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिन स्कूल, कॉलेजों में बूथ बनाए गए हैं, वहां के प्रधानाचार्यों को पूरा सहयोग करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया है। उन्हें वेबकास्टिंग के लिए उपकरण व विद्युत सॉकेट लगवाने व रखरखाव की निगरानी करने के लिए कहा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके कॉलेज में मतदान केंद्र बना है और जहां बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है, वहां अन्य उपकरण व विद्युत सॉकेट लगाए जाएं। जहां यह लग चुके हों, वहां उनके रखरखाव आदि की जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की है। यदि विद्युत सॉकेट नहीं लगा है तो उसे लगवाने का प्रबंध प्रधानाचार्य करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वेबकास्टिंग के प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। उनकी उपस्थिति में 28 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें सभी को इस संबंध में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्यों को भी निभाना है। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।