बरेली: अफसर चुनाव में व्यस्त, विकास की रफ्तार सुस्त

बरेली: अफसर चुनाव में व्यस्त, विकास की रफ्तार सुस्त

बरेली,अमृत विचार। इन दिनों सरकारी मशीनरी विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं और उधर विकास के तमाम प्रोजेक्ट की रफ्तार निगरानी न होने के चलते धीमी हो गई है। निर्माणदायी संस्थाओं पर कोई सख्ती नहीं किए जाने से परियोजनाओं के समय से पूरे होने की संभावना भी कम होती जा रही है। इसमें परियोजनाओं को लेकर …

बरेली,अमृत विचार। इन दिनों सरकारी मशीनरी विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं और उधर विकास के तमाम प्रोजेक्ट की रफ्तार निगरानी न होने के चलते धीमी हो गई है। निर्माणदायी संस्थाओं पर कोई सख्ती नहीं किए जाने से परियोजनाओं के समय से पूरे होने की संभावना भी कम होती जा रही है।

इसमें परियोजनाओं को लेकर सबसे ज्यादा खराब हालत स्मार्ट सिटी व 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत कामों को लेकर दिखाई दे रही है। जबकि परियोजनाओं पर चुनाव का असर मार्च तक दिखाई देना है, ऐसे में विकास कार्य समय से कैसे पूरे हो सकेंगे, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत श्यामगंज से विकास भवन की ओर होते हुए गांधी उद्यान तक नाला व सड़क का काम होना है। ये काम तीन-चार महीने से चल रहा है लेकिन अब तक 50 फीसदी ही काम पूरा हो सका है। विकास भवन व बीएसस कार्यालय की ओर सड़क खुदी पड़ी है।

लेकिन निर्माणदायी संस्था इसे समय से पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। रामपुर गार्डन में भी सड़कों के चौड़ीकरण के काम में तेजी नहीं दिखाई दे रही। यहां कुछ मार्गों की बात छोड़ दें तो ज्यादातर सड़कों को चौड़ा करने के लिए सड़क की खुदाई कर उसमें केवल बजरी से भरान कर दिया गया है।

डामरीकरण व ड्रेनेज के काम काफी धीमी गति से हो रहे हैं। यही हाल स्टेडियम रोड का है। यहां ईंट पजाया से संजयनगर तिराहे तक डिवाइडर का काम तो पूरा कर लिया गया है लेकिन नाला निर्माण सहित दूसरे काम होने बाकी हैं।

नगर निगम के 15वें वित्त आयोग से संजयनगर तिराहे से डेलापीर और डेलापीर से आईवीआरआई रोड को चौड़ा करने और नाला निर्माण का काम भी अधूरा पड़ा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए यहां कई जगहों पर पेड़ों को ट्रांसलोकेट भी नहीं किया जा सका है।

इधर शहामतगंज चौराहे से ईसाईयों की पुलिया की ओर सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर के निर्माण का काम भी काफी सुस्त गति से कराया जा रहा है। डिवाइडर बनाने के लिए कई जगह लोहे का जाल बनाया गया है लेकिन उसके आगे का काम अभी होना बाकी है।

लेकिन कार्यदायी संस्था इसे जल्द पूरा कराने को लेकर तेजी नहीं दिखाई दे रही है। इसके अलावा संजयनगर मुख्य मार्ग का काम भी काफी समय से अधूरा पड़ा है। यही हाल शहर के अन्य कई विकास कार्यों का है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: वोटर के पैर छूने व गले लगाने का फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर प्रचार