UP Election 2022: दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- सत्ता का दुरूपयोग…

लखनऊ। अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचना था लेकिन दोपहर 2:34 मिनट पर ट्वीट किया और आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक कर रखा गया है। हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा …

लखनऊ। अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचना था लेकिन दोपहर 2:34 मिनट पर ट्वीट किया और आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक कर रखा गया है। हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

फिर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि वो अब उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है। समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा. हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।

ताजा समाचार