बरेली: आंवला सीट पर प्रत्याशी तय करने को लेकर बसपा में खींचतान

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा सीट आंवला को लेकर टिकट को लेकर चली खींचतान के बाद बसपा हाईकमान ने आखिरकार लक्ष्मण प्रसाद लोधी के टिकट को फाइनल कर दिया। इस सीट के लिए पहले लक्ष्मण प्रसाद को ही उम्मीदवर बनाया गया था लेकिन बाद में पार्टी ने फैसला बदलते हुए वर्ष 2012 में इसी सीट पर चुनाव लड़ …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा सीट आंवला को लेकर टिकट को लेकर चली खींचतान के बाद बसपा हाईकमान ने आखिरकार लक्ष्मण प्रसाद लोधी के टिकट को फाइनल कर दिया। इस सीट के लिए पहले लक्ष्मण प्रसाद को ही उम्मीदवर बनाया गया था लेकिन बाद में पार्टी ने फैसला बदलते हुए वर्ष 2012 में इसी सीट पर चुनाव लड़ चुके साजिद अली खां का टिकट तय कर दिया।
इसके बाद से ही इस सीट पर उम्मीदवार बनने को लेकर खींचतान चल रही थी। मुदाराबाद में उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल वितरण के दौरान भी यह मुद्दा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने खूब उछला था। बाद में पार्टी ने साजिद को प्रत्याशी बनाने को लेकर यूटर्न लेते हुए फिर से लक्ष्मण प्रसाद लोधी का टिकट तय कर दिया। उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भी करा दिया है।
कुछ दिन पहले पार्टी हाईकमान ने आंवला सीट पर लक्ष्मण प्रसाद लोधी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में पार्टी ने इस सीट पर परिवर्तन करते हुए साजिद अली खां को उम्मीदवार बना दिया। पार्टी के सभी घोषित उम्मीदवारों को सिंबल देने के लिए पार्टी कार्यालय मुरादाबाद में बुलाया गया था। वहां सिंबल बांटने के दौरान लक्ष्मण प्रसाद लोधी के टिकट कटने का मामला सामने आया।
इस पर बहसबाजी तो हुई लेकिन उस पर पार्टी साजिद अली खां को प्रत्याशी बनाए रखने पर अडिग रही। इस मौके पर पश्चिमी उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन और सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली व मुरादाबाद मंडल गिरीश चंद्र जाटव भी मौजूद थे लेकिन बाद में पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर साजिद अली को प्रत्याशी बनाने के निर्णय को वापस ले लिया।
वर्ष 2012 के चुनाव में साजिद आंवला सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन आंवला में लोधी मतदाताओं की खासी संख्या को देखते हुए लक्ष्मण प्रसाद लोधी का टिकट फाइनल कर दिया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि पार्टी के फैसले के बाद लक्ष्मण प्रसाद को सिंबल देते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनका नामांकन भी करा दिया गया है।
ये भी पढ़े-