बरेली: पुरानी पेंशन समेत अन्य मुद्दों को प्राथमिकता देने वाले को देंगे वोट

बरेली: पुरानी पेंशन समेत अन्य मुद्दों को प्राथमिकता देने वाले को देंगे वोट

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की भूमिका तय करने को लेकर मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बरेली की ओर से बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि जो भी राजनैतिक दल कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने एवं हितों को सुरक्षित करने का वादा करेगा कर्मचारी …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की भूमिका तय करने को लेकर मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बरेली की ओर से बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि जो भी राजनैतिक दल कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने एवं हितों को सुरक्षित करने का वादा करेगा कर्मचारी समाज उसी राजनैतिक दल को अपना समर्थन देगा।

उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगति, केंद्र के समान भत्ते, विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती, सभी विभागों में लेखा संवर्ग स्थापित करने, संविदा एवं ठेका प्रथा समाप्त करने सहित हमारी विभिन्न मांगे अभी भी लंबित हैं। इंजीनियर विवेक शर्मा ने कहा कि कुछ स्वयंभू कर्मचारी नेताओं ने बयान दिया गया कि वर्तमान में कर्मचारी समाज वर्तमान सरकार से संतुष्ट है जबकि हकीकत यह है कि न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली अभी भी लंबित है जिसको लेकर गत कई वर्षों से कर्मचारी समाज आंदोलित रहा है।

चेयरमैन संघर्ष समिति डा. अंचल अहेरी ने सभी को वोट करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में ना आकर अपने मुद्दों पर वोट करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार जैन व संचालन इंजीनियर विवेक शर्मा ने किया। वहीं, सर्वेश शर्मा, जगपाल सिंह भाटी, राजीव शर्मा, मुरारी लाल गंगवार, दीनदयाल रस्तोगी, प्रभाकर सिंह, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, प्रेमपाल सिंह, सर्वेश मौर्य, प्रवेश पांडे, विवेक दुबे, टीकाराम शर्मा, ललित मोहन, आशीष कुमार, विवेक गुर्जर, अशोक कुमार, कपिल सागर, शराफत हुसैन, सुनील गंगवार एवं तंजीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री