रामपुर: कांग्रेस के संजय कपूर और यूसुफ ने कराया नामांकन

रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के संजय कपूर और अली यूसुफ अली समेत चार प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन कराया। उप निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा ने बताया कि अपराह्न करीब 3:30 बजे बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र से संजय कपूर और चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से अली यूसुफ अली समेत अखिलेश कुमार और कृष्णकांत ने अपना नामांकन …
रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के संजय कपूर और अली यूसुफ अली समेत चार प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन कराया। उप निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा ने बताया कि अपराह्न करीब 3:30 बजे बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र से संजय कपूर और चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से अली यूसुफ अली समेत अखिलेश कुमार और कृष्णकांत ने अपना नामांकन कराया है। नामांकन के दौरान कड़ी नाकेबंदी रही। वहीं बसपा और सपा के प्रत्याशी 27 को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई है 25 जनवरी को बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय कपूर ने अपना नामांकन कराया। जबकि, चमरौआ विधान सभा क्षेत्र से अली यूसुफ अली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा बिलासपुर और चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से अखिलेश कुमार और कृष्णकांत ने नामांकन कराया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान स्टार चौराहे से कचहरी तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। नामांकन प्रक्रिया लोक अवकाश के अलावा 28 जनवरी तक चलेगी।
बेरिकेडिंग लगाकर रास्ते कर दिए गए बंद
राहे रजा से कलेक्ट्रेट तक बेरिकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर कलेक्ट्रेट चौराहा से कचहरी परिसर तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया कराने के लिए कलेक्ट्रेट चौराहा निकट पुलिस अधीक्षक आवास पर मजिस्ट्रेट मिलक देवेंद्र प्रताप तैनात रहे। कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार पर कलेक्ट्रेट चौराहे से कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार होते हुए नूर महल तिराहे तक डिप्टी कलेक्टर मयंक गोस्वामी की तैनात रहे।
जबकि, कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्षों के बाहर नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह एवं स्टार चौराहे पर घनश्याम त्रिपाठी ने व्यवस्था संभाली। हालांकि, प्रत्याशी के वाहनों को 100 मीटर दायरे से पहले ही रोक दिया गया और प्रत्याशी एवं उनके साथी पैदल ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित कक्षों तक पहुंचे।
नवेद मियां ने दाखिल किया तीसरा सेट
रामपुर। शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की ओर से आज अपने नामांकन का एक और सेट दाखिल कराया गया है। यह सेट उनके प्रस्तावक मामून शाह खां ने दाखिल किया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कचहरी पहुंचकर नामांकन कराया था। उन्होंने दो सेट दाखिल किए थे। एक सेट में पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और दूसरे सेट में पूर्व विधायक अफरोज अली खां को प्रस्तावक बनाया गया था। मंगलवार को उनका एक और सेट दाखिल हुआ। यह नामांकन नवेद मियां के प्रस्तावक मामून शाह खां ने रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा। अधिवक्ता आरिफ खान ने बताया कि नवेद मियां के नामांकन का चौथा सेट 27 जनवरी को दाखिल किया जाएगा।
मंगलवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। नामांकन प्रक्रिया नामांकन प्रक्रिया लोक अवकाश के अलावा 28 जनवरी तक चलेगी। –डा. वैभव शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामपुर