राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, चिनहट में मिले सबसे ज्यादा मरीज

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को 1617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या दो हजार से नीचे है। साथ ही कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यह राहत वाली खबर है। यहां करीब 17500 सक्रिय मरीज हो गए हैं। 300 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती …
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को 1617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या दो हजार से नीचे है। साथ ही कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यह राहत वाली खबर है। यहां करीब 17500 सक्रिय मरीज हो गए हैं। 300 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती हैं। मंगलवार को चिनहट में सबसे ज्यादा 277 मरीज निकले।
इन इलाकों में मिले मरीज
चिनहट, अलीगंज, आलमबाग व इंदिरानगर में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को चिनहट में सबसे अधिक 277, अलीगंज में 212, आलमबाग में 203, इंदिरानगर 196, सिल्वर जुबली 124, सरोजनीनगर 116, एनके रोड 115, रेडक्रॉस में 73 व टुडियागंज में 60 समेत अन्य मरीज शहर व ग्रामीण इलाकों के हैं।
बरेली: फैक्ट्री से दो किलोमीटर दूरी पर था संजीव का हत्यारा
प्लाईवुड उद्यमी का हत्यारा उनकी फैक्ट्री से दो किलोमीटर की दूरी पर खड़ा था। वहीं से वह उनकी कार में बैठकर गया। उद्यमी उसे अच्छे से जानते थे और उसके साथ घूमते रहे। इस बीच उन्होंने पत्नी को तीन बार फोन किया और बताया कि वह बिजनेस की बात कर रहे हैं और उन्होंने खाना खा लिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसमें संदिग्ध साफ दिख रहे हैं। प्रेमनगर निवासी संजीव गर्ग की परसाखेड़ा रोड नंबर चार पर प्लाईवुड फैक्ट्री थी। 20 जनवरी को संजीव गर्ग शाम 8 बजे के लगभग फैक्ट्री से घर जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद उनकी कार दो किलोमीटर के लगभग बरेली की तरफ आई और फिर वहां से वापस हो गई।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: फैक्ट्री से दो किलोमीटर दूरी पर था संजीव का हत्यारा