पीलीभीत में चलती बाइक से गिरी आशा, डंपर ने कुचला, मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। नवदिया बिसेन गांव के पास एक आशा चलती बाइक से गिर गई। वह संभल पाती, इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
पीलीभीत, अमृत विचार। नवदिया बिसेन गांव के पास एक आशा चलती बाइक से गिर गई। वह संभल पाती, इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमरिया थाना क्षेत्र के सरैनी तिरकुनिया निवासी 40 वर्षीय सोमवती पत्नी प्रेमशंकर आशा थी। सोमवार को गांव के ही मोहम्मद हनीफ की गर्भवती पत्नी शहनाज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पीलीभीत जा रही थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवदिया-विसेन के पास पहुंचते ही झटका लगने पर अचानक पीछे बैठी सोमवती बाइक से गिर गई। वह संभल पाती, इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। इसमें मौके पर ही सोमवती की मौत हो गई है।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर जहानाबाद सुरेंद्र कुमार कटियार ने बताया कि बाइक सवार महिला की डंपर की चपेट में आकर मौत हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।