हल्द्वानी: बोले जिलाधिकारी, गंभीरता से लें प्रशिक्षण, मतदान में त्रुटि की नहीं रहे गुंजाइश

हल्द्वानी: बोले जिलाधिकारी, गंभीरता से लें प्रशिक्षण, मतदान में त्रुटि की नहीं रहे गुंजाइश

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, समयबद्ध, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पीठासीन, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है। प्रशिक्षण में चुनावी प्रक्रिया और ईवीएम वीवीपैट की जानकारी दी गई। रविवार को सरगम सिनेमा हॉल में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, समयबद्ध, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पीठासीन, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है। प्रशिक्षण में चुनावी प्रक्रिया और ईवीएम वीवीपैट की जानकारी दी गई।

रविवार को सरगम सिनेमा हॉल में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि सभी कर्मचारी ध्यान से प्रशिक्षण लें ताकि गलती की गुंजाइश नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराएंगे व निर्धारित समय से मतदान शुरू करेंगे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्यन कर लें ताकि मतदान दिवस पर कोई समस्या नहीं हो। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोई त्रुटि न हो। मतदान सामग्री का बूथ के लिए प्रस्थान से पूर्व चौकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें।

डीएम ने कहा कि टेन्डर, चैलेंज वोट व सोलह बिन्दुओं पर दी जाने वाली रिपोर्ट आदि पर विशेष ध्यान दें। प्रशिक्षण  में कर्मचारियों को दायित्वों, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना, मतदान की गोपनीयता बनाने, निर्वाचन कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी गई।

मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन-ऑफ, सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट के संयोजन, खोलने और सील करने की प्रक्रिया, मतदान के बाद मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने, मतदान बूथ पर मोबाइल प्रतिबंध आदि की जानकारी दी। मतदान के लिए सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति आदि प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एडीएम अशोक जोशी, सीईओ कुंवर सिंह रावत, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल गिरी, एके शर्मा, बीसी तिवारी आदि मौजूद रहे।