हिमाचल प्रदेश: भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग से कटा ऊपरी हिस्सा, प्रमुख सड़कें हुईं बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे स्थानों में भारी हिमपात होनेे से प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से सड़क मार्ग से कट गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ठियोग-चोपाल रोड खिडकी के पास, ठियोग-रोहड़ू रोड खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर नारकंडा में, शिमला-ठियोग रोड कुफरी-गालू-फागू के पास बंद है। रामपुर के …
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे स्थानों में भारी हिमपात होनेे से प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से सड़क मार्ग से कट गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ठियोग-चोपाल रोड खिडकी के पास, ठियोग-रोहड़ू रोड खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर नारकंडा में, शिमला-ठियोग रोड कुफरी-गालू-फागू के पास बंद है।
रामपुर के लिए वाया धामी-किग्गल होते हुए बस भेजी जा रही हैं। शिमला शहर की सड़कें भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं औैर सड़कों को साफ करने का काम राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, लोकनिर्माण विभाग औेर नगर निगम कर रहे हैं। राजधानी शिमला के आसपास टूटू, समरहिल, बालूगंज, विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार, संजौली छोटा शिमला इत्यादि सभी स्थानों पर यातायात की व्यवस्था ठप पड़ी है।
राज्य के निचले इलाकों में बारिश होने से समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेद्र पाल के अनुसार शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा में बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है जबकि सोलन, बिलासपुर, उना, हमीरपुर, मंडी, कांगडा और सिरमौर में हल्की से दरम्यानी बारिश होगी।
इसे भी पढ़ें-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट