Australian Open : राफेल नडाल ने 14वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 21वें ग्रैंड स्लैम पर नजर
मेलबर्न। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को यहां एड्रियन मन्नारिनो को सीधे सेट में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई। जहां उनका सामना कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा। नडाल ने चौथे दौर के मुकाबले में 7-6 (14), 6-2, …
मेलबर्न। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को यहां एड्रियन मन्नारिनो को सीधे सेट में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई। जहां उनका सामना कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा। नडाल ने चौथे दौर के मुकाबले में 7-6 (14), 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। उन्हें पहले सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज करने के लिए 28 मिनट 40 सेकेंड तक जूझना पड़ा और इस दौरान उन्होंने सातवें सेट प्वाइंट पर जीत दर्ज की।
बाएं हाथ से खेलने वाले नडाल की बाएं हाथ से खेलने वाले खिलाड़ियों पर यह लगातार 21वीं जीत है। वह अब रिकॉर्ड 21वां पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से तीन जीत दूर हैं। नडाल ने कहा, ”पहला सेट काफी अधिक भावनात्मक था। वहां कुछ भी हो सकता था। अंत में मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा। मुझे मौके मिले, उसे भी काफी मौके मिले।” नडाल क्वार्टर फाइनल में कनाडा के 22 साल के शापोवालोव से भिड़ेंगे जिन्होंने उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
? Don’t tell anyone…
?? @RafaelNadal is into his 14th #AusOpen quarterfinal!
The world No.5 defeats Adrian Mannarino 7-6(14) 6-2 6-2 in two hours and 40 minutes.
?: @wwos • @espn • @Eurosport • @wowowtennis
#AO2022 pic.twitter.com/oT0E9u590g— #AusOpen (@AustralianOpen) January 23, 2022
14वें वरीय शापोवालोव ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ज्वेरेव को मारग्रेट कोर्ट पर सीधे सेट में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया। शापोवालोव ने पहले तीन दौर में जीत दर्ज करने के दौरान लगभग 11 घंटे कोर्ट पर बिताए। उन्होंने इस दौरान दो बार चार सेट और एक बार पांच सेट में जीत दर्ज की। ज्वेरेव के खिलाफ वह हालांकि तीन सेट में दो घंटे और 21 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रहे। नडाल ने इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में सबसे अधिक बार जगह बनाने वालों की सूची में जॉन न्यूकॉम्ब के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई। रोजर फेडरर 15 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर शीर्ष पर हैं।
नडाल ने 45वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई है और वह सर्वकालिक सूची में फेडरर (58) और नोवाक जोकोविच (51) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। फेडरर, जोकोविच और नडाल के नाम पर अभी समान रिकॉर्ड 20 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। आस्ट्रेलियाई ओपन में हालांकि इन तीनों में से सिर्फ नडाल खेल रहे हैं। महिला एकल में फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबरा क्रेज्सिकोवा ने चौथे दौर में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेट में हराया। चौथी वरीय क्रेज्सिकोवा ने रोड लावेर एरेना में सिर्फ 85 मिनट में 2012 और 2013 की चैंपियन अजारेंका को 6-2, 6-2 से हराया।
क्रज्सिकोवा ने चार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अगले दौर में क्रेज्सिकोवा का सामना 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन मेडिसन कीज से होगा जिन्होंने आठवीं वरीय पॉला बाडोसा को सीधे सेट में 6-3, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। चौबीसवीं वरीय अजारेंका ने क्रेज्सिकोवा के खिलाफ 28 सहज गलतियां की और पांच बार अपनी सर्विस गंवाई। क्रेज्सिकोवा ने पहले सेट के तीसरे और सातवें गेम में अजारेंका की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की। क्रेज्सिकोवा ने दूसरे सेट के पहले गेम में भी अजारेंका की सर्विस तोड़ी और फिर आसान जीत दर्ज की। वह 34 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी परेशान नहीं दिखी।