रायबरेलीः शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, किया रूट मार्च

रायबरेलीः शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, किया रूट मार्च

रायबरेली। विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आईटीबीपी के जवानों के साथ पुलिस टीम क्षेत्रों में रूट मार्च कर रही है तो साथ ही अपराधियों पर भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस प्रशासन ने चुनावो में गड़बड़ी करने वाले लोगो को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें …

रायबरेली। विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आईटीबीपी के जवानों के साथ पुलिस टीम क्षेत्रों में रूट मार्च कर रही है तो साथ ही अपराधियों पर भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस प्रशासन ने चुनावो में गड़बड़ी करने वाले लोगो को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें शांतिभंग में पाबन्द कर दिया और शातिर अपराधियो को या तो गुंडा एक्ट में पाबन्द कर दिया या जेल भेजने के साथ तीन दर्जन लोगों को जिला बदर भी कर दिया साथ ही 90 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्रो को जमा करा लिया है।

बताते चले कि जिले की छह विधानसभा चुनावों में से पांच में तीसरे चरण में मतदान होना है वहीं सलोन विधानसभा में चौथे चरण में मतदान कराना सुनिश्चित किया गया है।इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी।शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस व आईटीबीपी के जवानों के साथ जिले की विभिन्न विधानसभा चुनावों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

शहर में भी सीओ सिटी वंदना सिंह एवं सदर कोतवाल राघवन कुमार सिंह के साथ पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानों घंटाघर, रेलवे स्टेशन, सुपर मार्केट, हाथी पार्क, जहानाबाद, बस स्टॉप आदि जगहों पर रूट मार्च कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। शहर में इसे लेकर पुलिस जानकारी ले रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 65652 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है। जिसमे 52668 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।176 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है जिसमे से 35 लोगो को जिला बदर किया गया है।इसके साथ ही तीन जिला बदर लोगो को जो जिले में ही रह रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।इसके साथ ही पिछले तीन माह में 645 वांछित लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 12259 लाइसेंसी असलहों में से नब्बे प्रतिशत असलहों को जमा कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Basant Panchami 2022: कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें इस दिन क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी