नई दिल्ली: क्या अब चुनावी रैलियों में मिलेगी छूट या अभी और होगी शक्ति? कल होगा इसका फैसला

नई दिल्ली: क्या अब चुनावी रैलियों में मिलेगी छूट या अभी और होगी शक्ति? कल होगा इसका फैसला

नई दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में चुनावी रैलियों की अनुमति दी जाएगी या फिर नहीं। इसका फैसला कल होने की संभावना है। क्योंकि कल यानि शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग 5 राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेगा। जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि प्रत्याशियों को रैलियों और रोड …

नई दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में चुनावी रैलियों की अनुमति दी जाएगी या फिर नहीं। इसका फैसला कल होने की संभावना है। क्योंकि कल यानि शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग 5 राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेगा। जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि प्रत्याशियों को रैलियों और रोड शो की अनुमति दी जाए या फिर नहीं। इससे पहले चुनाव आयोग ने पहले 15 जनवरी और दोबारा में 22 जनवरी तक फिजिकल रैलियों पर रोक लगा दी थी। सिर्फ वर्चुअल रैलियों को ही करने की अनुमति दी गई थी।

दरअसल, चुनाव आयोग कल यानि शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, और राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेगा। इस दौरान चुनाव वाले सभी पांच राज्य – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में वर्चुअल मीटिंग में आयोग के सामने टीकाकरण और कोरोना मामलों की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करेंगे।

पहली बार में 15 तारीख तक लगाई थी रोक
दरअसल, चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को चुनावों की तारीखों की घोषणा करते समय कहा था कि सभी राजनैतिक रैलियों, रोड शो और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों पर 15 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोई भी राजनैतिक पार्टी सिर्फ वर्चुअल तरीके से ही अपना प्रचार-प्रसार कर सकती है।

ताजा समाचार

सहारनपुर: युवक ने कहासुनी के बाद प्रेमिका के दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या 
कानपुर के सेन पश्चिम पारा में चोरों की निकली बारात; एक ही रात में पांच घरो में लगाया सेंध, लाखों का माल लेकर फरार
Kanpur में BJP के 46वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालायों में हुआ झंडारोहण, केसरिया झंडा फहराने के साथ हुई आतिशबाजी, लगे जय हिंद के नारे
'सिराज के इलाके में हूं, ज्यादा पंगे नहीं लूंगा', ये क्या बोल गए ईशान किशन, देखें Video
औरैया में छत के रास्ते से घुसे चोर, नगदी, जेवरात समेत 20 लाख का माल किया पार, सामान बिखरा देख पीड़ित के उड़े होश
नौकरी छूटने पर बनाई लूट की योजना, दोस्त के साथ वारदात काे दिया अंजाम: औरैया में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...