पंजाव चुनाव: बीजेपी ने 34 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, किसान आंदोलन को ध्यान में रखकर चुने गए उम्मीदवार

नई दिल्ली। पंजाव चुनाव के लिए बीजेपी ने आज यानि शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी की है। जिसमें पार्टी ने 34 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इस बार 12 सीटों पर कृषि समुदाय से आने वाले लोगों को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की तरफ …
नई दिल्ली। पंजाव चुनाव के लिए बीजेपी ने आज यानि शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी की है। जिसमें पार्टी ने 34 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इस बार 12 सीटों पर कृषि समुदाय से आने वाले लोगों को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे है।
सिखों को भी दिया गया टिकट
पार्टी की तरफ से इस बार 13 सिखों को भी मैदान में उतारा गया है। वहीं आठ सीटों पर एससी (SC) प्रत्याशियों को टिकट देकर करीब 34 सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए है। इस बार पार्टी की तरफ से महिलओं और डॉक्टरों को भी टिकट दिया गया है। हालांकि अभी तक पूरी सूची सामने नहीं आ सकी है। अब पंजाब में सीटों पर प्रत्याशियों के उतरने के बाद अन्य सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर काफी चर्चा फैल गई है। अब इन उम्मीदवारों के ऐलान के साथ बीजेपी ने पंजाब की चन्नी सरकार को भी निशाने पर लिया है। दावा किया गया कि इस बार पंजाब चुनाव में हैरान कर देने वाले नतीजे आने वाले हैं। मोदी सरकार के काम के दम पर कहा गया कि आगामी चुनाव में बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।