यूपी चुनाव-2022: सपा ने खेला बड़ा दांव, सीएम योगी के खिलाफ इनको उतारेगी मैदान में…
लखनऊ। गोरखपुर शहर सीट पर सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव के मैदान में उतारेगी। सभावती शुक्ला और बेटों ने ली सपा …
लखनऊ। गोरखपुर शहर सीट पर सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव के मैदान में उतारेगी।
सभावती शुक्ला और बेटों ने ली सपा की सदस्यता
आज ही सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, उपेंद्र दत्त शुक्ला के बेटों ने बीजेपी पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू हुए बीजेपी में शामिल
बता दें कि इस बार यूपी का चुनाव बेहद ही दिलचस्प हो गया है। यहां शह और मात का खेल जारी है। कभी कोई राजनेता किसी पार्टी को छोड़ रहा है तो कोई नेता किसी नए दल में शामिल हो रहा है। पिछले दिनों तीन मंत्रियों और विधायकों के सपा में शामिल होने के बाद अब भाजपा ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। बीजेपी ने अखिलेश के परिवार में सेंध मारी की है। और कल ही मुलायम सिंह यादव की बहु और अखिलेश की भाभी अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल कराया है। वहीं आज गुरुवार को मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
10 मार्च को आएंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। यूपी चुनाव सात चरणों में होंगे और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: झांसी में 25 जनवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया