कोरोना के कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से तमिलनाडु तीसरे स्थान पर

कोरोना के कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से तमिलनाडु तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8,823 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,61,171 हो गयी है और इस अवधि में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37038 तक पहुंच गया है। राज्य में 15,036 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,89,045 …

नई दिल्ली। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8,823 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,61,171 हो गयी है और इस अवधि में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37038 तक पहुंच गया है। राज्य में 15,036 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,89,045 हो गयी है। पश्चिम बंगाल कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से चौथे स्थान पर है।

राज्य में 2912 सक्रिय मामले घटने के बाद कुल संख्या घटकर 1,55,711 रह गयी हैं तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,155 हो गया है। राज्य में अभी तक 17,41,648 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केरल में कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से पांचवे स्थान पर है। राज्य में उक्त अवधि में 21,056 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 143,219 हो गई है।

राज्य में इस महामारी से 122 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,026 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,36,013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश कोरोना के 5,502 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 1,01,114 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 17,40,268 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,984 तक पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले पांच दिनों से सक्रिय मामले घटते जा रहे है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,870 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 78,112 रह गई हैं, जबकि 17,516 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,644 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 38 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,425 हो गया है। आंध्र प्रदेश में भी कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी है राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,926 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 36,108 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,66,762 हो गयी है।

इस दौरोन चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14514 पर बरकरार रही। तेलंगाना में सक्रिय मामले 275 बढ़कर 22472 हो गए हैं जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,062 हो गया है। वहीं 6,88,105 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 9012 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,45,485 हो गयी है जबकि एक और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 574 हो गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 191 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 31,769रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,24,462 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,673 हो गया। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 43,977 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,16,153 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,817 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 79,600 हो गये हैं तथा अब तक 8,66,338 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,174 तक पहुंच गया है। बिहार में 762 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33885 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,49,174 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,145 हो गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 2424 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20620 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,49,661 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7450 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

ये भी पढ़ें-

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, कहीं खत्म नहीं हुई है कोरोना महामारी, जल्‍द आएगा नया वैरिएंट