रुद्रपुर: आचार संहिता के बीच लाठी डंडों के साथ लोगों का वीडियाे वायरल, पुलिस अलर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। आचार संहिता लगने के बाद शहर में लोगों के लाठी डंडों के साथ एक वीडियों में नजर आने से पुलिस अलर्ट हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को खेड़ा में युवकों के बीच किसी बात पर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। आचार संहिता लगने के बाद शहर में लोगों के लाठी डंडों के साथ एक वीडियों में नजर आने से पुलिस अलर्ट हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को खेड़ा में युवकों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये और उनके बीच काफी लाठी डंडे चले थे। जिससे वहां लोगों का जमावड़ा भी लग गया था।
इस बीच घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आचार संहिता के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। वहीं वीडियो पुलिस के पास जब पहुंचा तो वह भी अलर्ट हो गई।
फौरन उस वीडियो की पड़ताल शुरू की गई। रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि एक दो पक्षों में मारपीट का वीडियो मिला है। इसकी जांच की जा रही है। वीडियो खेड़ा क्षेत्र का लग रहा है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, विवाद और लाठी डंडे निकालने का विवाद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है।