पीलीभीत: बेर तोड़ने गई बच्ची को बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत,अमृत विचार। गांव पुरैना में पेड़ से बेर तोड़ने की मामूली बात पर एक खेत स्वामी ने बच्ची की पिटाई कर दी। उसे बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिवार वाले बच्ची को तलाशते हुए पहुंचे और बचाया। पिता से मिली तहरीर पर पुलिस ने खेत स्वामी पर रिपोर्ट दर्ज की …
पीलीभीत,अमृत विचार। गांव पुरैना में पेड़ से बेर तोड़ने की मामूली बात पर एक खेत स्वामी ने बच्ची की पिटाई कर दी। उसे बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिवार वाले बच्ची को तलाशते हुए पहुंचे और बचाया। पिता से मिली तहरीर पर पुलिस ने खेत स्वामी पर रिपोर्ट दर्ज की है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उसकी नौ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी गांव के ही प्रेमराज के खेत में बेर तोड़ने गई थी। प्रेमराज ने पुत्री को पकड़ लिया और बंधक बनाकर पीटा। जब पुत्री घर नहीं पहुंची तो परिजनों के साथ तलाशने निकले। प्रेमराज के खेत पर पहुंचते तो बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी।
प्रेमराज बच्ची को पीट रहा था। किसी तरह बच्ची को छुड़ाया। इस पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े-
पीलीभीत: मतदाताओं को दिलाई शपथ, कोई मतदाता न छूटे अबकी बार, मेरा वोट मेरा अधिकार…