ऑस्ट्रेलिया ओपन में दानिल मेदवेदेव अगले दौर में, Leylah Fernandez बाहर

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नोवाक जोकोविच के नहीं खेल पाने के कारण खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं । मेदवेदेव ने हेनरी लाकसोनेन को 6 . 1, 6 . 4, 7 . 6 से हराया । वहीं कनाडा की 19 वर्ष की लैला …
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नोवाक जोकोविच के नहीं खेल पाने के कारण खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं । मेदवेदेव ने हेनरी लाकसोनेन को 6 . 1, 6 . 4, 7 . 6 से हराया । वहीं कनाडा की 19 वर्ष की लैला फर्नांडिज (Leylah Annie Fernandez) को 133वीं रैंकिंग वाली वाइल्ड कार्डधारक मेडिसन इंग्लिस ने 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।
अमेरिकी ओपन उपविजेता रहने के बाद लैला अपना ग्रैंडस्लैम खेल रही थी । तीसरी वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरूजा ने 77वीं रैंकिंग वाली क्लारा बुरेल को 6 . 3, 6 . 4 से हराया। अब उनका सामना फ्रांस की अनुभवी एलिजे कोर्नेत से होगा जिन्होंने विक्टोरिया टोमोवा को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी । छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावेट ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6 . 2, 6 . 3 से हराया।
वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त 2020 फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक ने 123वीं रैंकिंग वाली ब्रिटिश क्वालीफायर हैरियेट डार्ट को 6 . 3, 6 . 0 से शिकस्त दी। एलिजे मर्तेंस ने वेरा ज्वानारेवा को 6 . 4, 7 . 5 से हराया जबकि पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन सैम स्टोसुर ने रॉबिन एंडरसन को 6 . 7, 6 . 3, 6 . 3 से मात दी । पुरूष वर्ग में आंद्रेइ रूबलेव ने जियांलुका मागेर को 6 . 3, 6 . 2, 6 . 2 से हराया। वहीं 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने जोओ सोउसा को 6 . 4, 7 . 5, 6 . 1 से मात दी । विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज डिएगो श्वार्त्जमैन ने फिलीप क्राइनोविच को 6 . 3, 6 . 4, 7 . 5 से हराया।