बरेली: जमीन का बैनामा न करने पर तीन पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: जमीन का बैनामा न करने पर तीन पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। देवरिनयां थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी एक मंत्री के चालक ने तीन लोगों के खिलाफ रुपये लिए जाने के बाद भी जमीन का बैनामा न किये जाने का आरोप लगाया है। दो साल पहले पीड़ित ने जमीन का सौदा किया था। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर …

बरेली, अमृत विचार। देवरिनयां थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी एक मंत्री के चालक ने तीन लोगों के खिलाफ रुपये लिए जाने के बाद भी जमीन का बैनामा न किये जाने का आरोप लगाया है। दो साल पहले पीड़ित ने जमीन का सौदा किया था। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाजार मोहल्ला निवासी कासिम ने बताया कि वह एक मंत्री के चालक हैं। उन्होंने 17 जून 2020 को इज्जतनगर के बिहारमान नगला निवासी इश्ताक खां से एक जमीन का सौदा किया था।

जमीन खरीदने के बदले उन्होंने 6.20 लाख रुपये दिए थे। रुपये लेने के बाद दो साल के अंदर आरोपियों ने बैनामा करने की बात कही थी। आरोप है कि आरोपियों ने दो साल बाद भी जमीन का बैनामा नहीं किया। जब पीड़ित ने बैनामा करने की बात कही तो आरोपियों ने बैनामा करने से मना कर दिया। साथ ही रुपये वापस किये जाने से भी मना कर दिया।

कुछ दिन बाद आरोपियों ने थाने में बैठकर बातचीत करने की बात कही और उसे वहां बुलाया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उस पर शिकायत वापस लेने का दबाब बना रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इश्त्याक खां, मोहसिन खां व यासीन खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।