UP Election 2022: चुनाव के तीसरे चरण को लेकर आज दिल्ली में होगी अहम बैठक, नामों पर होगी चर्चा…
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान में आज तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन होगा। दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ तीसरे चरण को लेकर अहम बैठक होगी। सूत्रों की माने तो बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल …
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान में आज तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन होगा। दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ तीसरे चरण को लेकर अहम बैठक होगी।
सूत्रों की माने तो बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल रहेंगे। सोमवार को ही सहयोगी दलों को दिए जाने वाली सीटों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सहयोगी दल के नेता पहले से ही दिल्ली जमे हुए हैं।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य वरिष्ठ भाजपा के दिग्गज नेताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया।
जानकारी के मुताबिक सीएम की अगुवाई में हुई इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा, रीता बहुगुणा जोशी और अन्य द्वारा अपने बेटे/बेटियों के लिए मांगे जा रहे टिकट पर चर्चा की गई। इसके अलावा पहले चरण के एक और दूसरे चरण के जिन 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है, उन नामों पर मंथन हुआ। तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों के प्रस्तावित नामों पर गहन चर्चा की गई।
UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देने की बात को राकेश टिकैत ने नकारा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हाल ही में सपा-रालोद के गठबंधन को समर्थन दिया था. लेकिन इसी बीच अब उनके भाई और यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस बात से खंडन कर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देने की बात को राकेश टिकैत ने नकारा