वरूण धवन और कृति सेनन ने शेयर की ‘भेड़िया’ की झलक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री कृ़ति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। वरूण धवन और कृति सैनन इन दिनों फिल्म भेड़िया की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भेडिया में अपने …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री कृ़ति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। वरूण धवन और कृति सैनन इन दिनों फिल्म भेड़िया की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भेडिया में अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति, वरूण के साथ एक कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में कृति कहती है कि वरुण मुझे लगता है कि ये फुल मून नाइट होगी, जिसके बाद वरुण धवन भेड़िया के तरह अवाज करते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया तमिल फिल्म रेड्रम का रीमेक है, जो नशे की लत के चलते अर्श से फर्श पर आ गिरता है। फिल्म में वरुण और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 नबंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई में शुरू की योद्धा की शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सबसे बड़ी कार्यवाही पर आधारित होगी।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में रॉ के एजेंट के रूप में नजर आ सकते धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म योद्धा का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-भारत के कोविड टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा, अब तक दी गई करीब 156.76 करोड़ खुराकें