हल्द्वानी: जिन लोगों के मुंह पर मास्क नहीं उन्होंने दिए पुलिस को 50 हजार

हल्द्वानी: जिन लोगों के मुंह पर मास्क नहीं उन्होंने दिए पुलिस को 50 हजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते आकड़ों के बीच पुलिस ने सख्त बरतनी शुरू कर दी है। बनभूलपुरा पुलिस ने एक हफ्ते में नियम तोड़ने वालों से 50 हजार से ज्यादा की वसूली की है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नियम न मानें तो और सख्ती बरती जाएगी। बनभूलपुरा पुलिस ने शनिवार को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते आकड़ों के बीच पुलिस ने सख्त बरतनी शुरू कर दी है। बनभूलपुरा पुलिस ने एक हफ्ते में नियम तोड़ने वालों से 50 हजार से ज्यादा की वसूली की है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नियम न मानें तो और सख्ती बरती जाएगी।

बनभूलपुरा पुलिस ने शनिवार को गौलापुल पर डेरा डालकर अभियान चलाया। शनिवार दोपहर तक पुलिस ने कुल 43 लोगों के चालान काटे। इसमें 6 लोग बिना मास्क के मिले और 37 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं मिले।

पुलिस ने बिना मास्क वालों से 500-500 रुपये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 37 लोगों से 3800 रुपये वसूल किए। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया 7 जनवरी से 15 जनवरी तक नियम न तोड़ने वाले कुल 413 लोगों के चालान कर 52,500 रुपये वसूल किए। इसके लिए थानास्तर पर एसआई भुवन राणा, एसआई मुनव्वर हुसैन, एसआई हरीश पुरी, एसआई मनोज यादव व एसआई संजीत राठौर की टीमें काम कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी लोगों से नियम पालन करने की सख्त हिदायद दी है।