रुद्रपुर: सी-विजिल एप पर करें शिकायत, 15 मिनट में पहुंचेगी एफएसटी

रुद्रपुर: सी-विजिल एप पर करें शिकायत, 15 मिनट में पहुंचेगी एफएसटी

रुद्रपुर, अमृत विचार। क्या आपको कोई धमका रहा है। आपको चुनाव में पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को सपोर्ट करने के लिए दबाव बना रहा है। यदि ऐसी किसी भी तरह की शिकायत है तो आप प्रशासन तक अपनी सूचना और त्वरित कार्रवाई के लिए सी-विजिल का सहारा ले सकते हैं। इस एप पर शिकायत …

रुद्रपुर, अमृत विचार। क्या आपको कोई धमका रहा है। आपको चुनाव में पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को सपोर्ट करने के लिए दबाव बना रहा है। यदि ऐसी किसी भी तरह की शिकायत है तो आप प्रशासन तक अपनी सूचना और त्वरित कार्रवाई के लिए सी-विजिल का सहारा ले सकते हैं। इस एप पर शिकायत दर्ज कराने के 15 मिनट के भीतर एफएसटी आपके पास होगी और 30 मिनट के भीतर मामले में पूरी कार्रवाई कर देगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय सभागार में सी-विजिल एप संचालन पर कार्यशाला की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कोई भी व्यक्ति सीधे शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लांच सी-विजिल एप निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एप से जुड़े सभी कार्मिक गहना से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि एप पर शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की एफएसटी समय से शिकायत का निराकरण कर सकें। जनपद के निगरानी डेस बोर्ड पर शिकायत मिलते ही 5 मिनट के भीतर एफएसटी टीम के शिकायत प्रेषित करनी होगी। हर हाल में 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर 30 मिनट के भीतर पूरी कार्रवाई करनी होगी।

उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी स्तर तक पूर्ण कार्रवाई के लिए 100 मिनट का समय दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। आम लोगों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय के उल्लघंन की रिपोर्ट तत्काल करने में काफी कारगर होगा। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, रिटर्निंग अधिकारी प्रत्यूष सिंह, नोडल अधिकारी मृदुला सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडे आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

New method of cyber thugs : बातों में उलझाया, दूसरी कॉल को मर्ज किया और खाता खाली
भारतीय अस्पतालों में भर्ती होना किसी यात्रा से कम नहीं,  बुजुर्गो को करनी पड़ती है 15 किमी तक की यात्रा, लैंसेट अध्ययन में खुलासा 
बरेली के इन इलाकों में फर्जी FSO कर रहा था अवैध वसूली...FSDA की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
'अपने मुआवजे के लिए दर्ज करें मुकदमा', कोविड टीके से दिव्यांग हुए व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने दी सलाह 
पीलीभीत: खेत में दबा खजाना चाहिए तो देनी होगी बलि...महिला से तांत्रिक ने की 99 हजार की ठगी
भारत के फुटवियर, लेदर का 25% बढ़ा निर्यात, 5.7 बिलियन डॉलर पहुंचा वित्तवर्ष