पीलीभीत: मोदी-योगी के फोटो वाली राशन सामग्री बांट रहे काेटेदार

पीलीभीत: मोदी-योगी के फोटो वाली राशन सामग्री बांट रहे काेटेदार

पीलीभीत, अमृत विचार। अफसर भले ही आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्त दिशा निर्देश दे रहे हो, लेकिन निचले स्तर पर लापरवाही जारी है। आचार संहिता लागू होने के बाद से ही सरकारी राशन वितरण का मामला सुर्खियां बना है। एक नया अब फुलहर गांव से सामने आया है।जहां मोदी-योगी के फोटो लगी …

पीलीभीत, अमृत विचार। अफसर भले ही आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्त दिशा निर्देश दे रहे हो, लेकिन निचले स्तर पर लापरवाही जारी है। आचार संहिता लागू होने के बाद से ही सरकारी राशन वितरण का मामला सुर्खियां बना है। एक नया अब फुलहर गांव से सामने आया है।जहां मोदी-योगी के फोटो लगी सामग्री के वितरण का आरोप है। मगर, पूर्ति विभाग के अफसर संजीदा नहीं दिखते।

शासन स्तर से पिछले कई दिनों से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा था। इस राशन के पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो प्रकाशित था। बीते दिनों चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा कर दी गई थी। इसी के साथ आचार संहिता लागू हो गई। इस पर पैकेट पर पीएम-सीएम के फोटो वाली राशन सामग्री के वितरण पर राेक लगा दी गई थी। जिसका पालन कराने के लिए जनपद स्तर पर प्रशासन को दिए गए थे।

पूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आचार संहिता के बीच इसका पालन नहीं हो सका है। बुधवार को इससे जुड़ा एक मामला मरौरी ब्लॉक के ग्राम फुलहर से सामने आया है। जिसमें मोदी-योगी के फोटो प्रकाशित किए राशन के पैकेट बांटे जाने का आरोप है।इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।जिसे आचार संहिता के उल्लंघन से जोड़कर देखा जाता रहा। मगर, पूर्ति विभाग के अधिकारी लापरवाह बने रहे।

डीएसओ ने पहले टाला, फिर नहीं उठा फोन
इस मामले में जब जिला पूर्ति अधिकारी से बात कर जानकारी लेनी चाही तो लापरवाह रवैया सामने आया। पहले तो डीएसओ ने इसे टालने का प्रयास किया।उसके बाद जवाबदेही से बचते हुए फोन रिसीव नहीं किया।

आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी कोटेदार के द्वारा इस तरह की राशन सामग्री वितरित की गई है, तो जांच कराईजाएगी। जांच में सही निकलने पर कार्रवाई कराएंगे।
– राम सिंह गौतम, एडीएम वित्त एवं राजस्व

ताजा समाचार

कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग
दीदी के देवर पर आया दिल... पति को मारने के लिए प्रेमी को दिए इतने रुपए, स्कॉर्पियो दिलाने का भी किया वादा