31 जनवरी तक बंद किया गया डॉ.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

31 जनवरी तक बंद किया गया डॉ.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

लखनऊ। डॉ.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि शासन के निर्देश पर पहले से ही विवि में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। सहायक कुल सचिव बृजेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया …

लखनऊ। डॉ.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि शासन के निर्देश पर पहले से ही विवि में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। सहायक कुल सचिव बृजेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय में सभी संकायों के डीन की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने की। इसमें कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर गहन मंथन किया। जिसमें शामिल सभी डीन ने सभी विद्यार्थियों खास तौर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के स्वास्थ और अन्य समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की। फिर बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया।

सहायक कुल सचिव बृजेन्द्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिव्यांग और गैर दिव्यांग विद्यार्थियों के अध्यापन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उन्हें कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए विवि 17 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रहेगा। सभी क्लास ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।

पूर्व की भांति बैक पेपर, स्पेशल बैक पेपर व अन्य सभी पूरक परीक्षाएं विवि परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के साथ कोविड हेल्प-डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

विवि के सुरक्षा कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। पूरे परिसर में साफ-सफाई, फागिंग एवं सेनेटाइजेशन कराया जाएगा।

पढ़ें- कोराेना का कहर: पिछले 24 घंटों में 194720 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4868

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता