हल्द्वानी: आचार संहिता लगने के बाद हुई 270 सफाईकर्मियों की नियुक्ति, चुनाव आयोग से शिकायत

हल्द्वानी: आचार संहिता लगने के बाद हुई 270 सफाईकर्मियों की नियुक्ति, चुनाव आयोग से शिकायत

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में आचार संहिता से पहले हुई 270 सफाई कर्मियों की नियुक्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन के बाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। साथ ही भर्तियों को रद्द करने की मांग की है। सफाई कर्मचारी नेता राहत मसीह ने कहा कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में आचार संहिता से पहले हुई 270 सफाई कर्मियों की नियुक्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन के बाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। साथ ही भर्तियों को रद्द करने की मांग की है।

सफाई कर्मचारी नेता राहत मसीह ने कहा कि 270 सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए जो समिति बनाई थी। उसमें वह शामिल थे, सूची में जिन लोगों के नाम तय हुए। सात जनवरी को उनमें से आधे लोगों की ही नियुक्ति की गई। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 270 सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई है। साथ ही आनन-फानन में उनसे सफाई कार्य भी कराना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। यदि पहले बनी सूची वाले बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी गई तो आंदोलन किया जाएगा।

एसडीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी
नगर निगम में हुई 270 सफाईकर्मियों की भर्ती के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन हुआ। सफाई कर्मचारी बनने के लिए आवेदन देने वाली लोगों ने मंगलवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी की। नारेबाजी करने वाले मनोज, सोनू, राकेश ने कहा कि भर्ती के लिए जो पहले लिस्ट बनी थी उसमें उनका नाम था, लेकिन भर्ती किसी और की कर दी है। बताया कि जब तक भर्ती रद्द नहीं हो जाएगी, प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। नारेबाजी करने वालों में नेहा, सर्बती, ऊषा, गीता, काजल, अंजना, सोनम, रानी, मिथलेश, रजनी, संतोष आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार