पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा- हताश और निराश है भाजपा

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा- हताश और निराश है भाजपा

बाराबंकी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र रामनगर का भ्रमण किया तथा कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का ताता लगा हुआ है, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हताश और निराश है। गोप ने ग्राम राजापुर,मधवापुर, बिकनापुर, रामनगर टाउन, मधवा जलालपुर, नूरपुर,दर्जनों गांवों में समाजवादी …

बाराबंकी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र रामनगर का भ्रमण किया तथा कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का ताता लगा हुआ है, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हताश और निराश है। गोप ने ग्राम राजापुर,मधवापुर, बिकनापुर, रामनगर टाउन, मधवा जलालपुर, नूरपुर,दर्जनों गांवों में समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

अरविंद सिंह गोप ने कहा कि बीजेपी सरकार में जन विरोधी कार्यों से जनता बेहाल हो चुकी है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार ठप है ऐसे में समाजवादी पार्टी ही विकल्प है। इसी क्रम में राजापुर प्रधान,मुनेश्वर वर्मा के स्वास्थ का भी हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस अवसर पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू,अमरेंद्र सिंह बबलू,विनोद यादव,निर्मल सोनी,नसीम खान,हसनैन मुस्तफा हस्सु,नसीम अंसारी, राजन सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

बाराबंकी। हैदरगढ़ नगर पंचायत की वार्ड संख्या 8 की सभासद अपर्णा अवस्थी ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-India vs South Africa : विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा