हल्द्वानी: कुमाऊं में जनवरी में खूब बरस रहे मेघ

हल्द्वानी: कुमाऊं में जनवरी में खूब बरस रहे मेघ

 हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है और सर्दियों के मौसम में अच्छी बारिश हो रही है। जनवरी में अभी तक कुमाऊं के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसका फायदा पर्यावरण को भी मिलेगा। जनवरी में दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं। दोनों …

 हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है और सर्दियों के मौसम में अच्छी बारिश हो रही है। जनवरी में अभी तक कुमाऊं के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसका फायदा पर्यावरण को भी मिलेगा।

जनवरी में दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं। दोनों बार अच्छी बारिश हुई है। फिलहाल इस माह में अभी तक कुमाऊं में सामान्य से 536 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में कई बार हिमपात भी हुआ है। हालांकि अभी 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात कम हुआ है।

लेकिन अनुमान है कि अभी ठंड के करीब डेढ़ माह बचे हुए हैं और अभी बारिश और हिमपात हो सकता है। इधर, बारिश की वजह से जमीन में अच्छी नमी बनी हुई है। कृषि विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से शीतकालीन फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। खेतों में इस समय गेहूं की फसल लगी हुई। पहाड़ में हुई बारिश से असिंचित क्षेत्रों में अच्छी सिंचाई हो गई है। साथ ही जंगलों में भी नमी बन गई है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते अच्छी बारिश हो रही है। आगे भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

-डॉ. आरके सिंह, मौसम विज्ञानी, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय

कुमाऊं में जनवरी में हुई बारिश

जिला बारिश (मिमी)
अल्मोड़ा 72.8
बागेश्वर 56.9
चंपावत 58.8
नैनीताल 68.3
पिथौरागढ़ 59.1
यूएस नगर 71.6