चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा का सफाया शुरू: अखिलेश

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा का सफाया शुरू: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया शुरू होने का दावा किया है। गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से सात …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया शुरू होने का दावा किया है।

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद अखिलेश ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।

इसकी शुरूआत 10 फरवरी से पहले चरण के मतदान के साथ होगी और 7 मार्च को चुनाव परिणाम आयेगा। जनता को लंबे समये से बदलाव करने का इंतजार था। अब जनता का समय आ गया है। इससे पहले अखिलेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा का सफाया शुरू होगा।

पढ़ें: Covid-19 Cases: देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन 1 लाख से ज्यादा मामले आए सामने

उन्होंने कहा कि सपा चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारी चुनाव आयोग से यही अपील होगी कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत फैलाने वाली राजनीति पर कड़ी नजर रखे।

चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुये कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत है। योगी ने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें