रामपुर : अधिवक्ता बोले, महंगाई को काबू करने वाली बननी चाहिए सरकार

रामपुर : अधिवक्ता बोले, महंगाई को काबू करने वाली बननी चाहिए सरकार

रामपुर, अमृत विचार। अधिवक्ता बोले कि सूबे में महंगाई को काबू करने वाली सरकार बननी चाहिए। महंगाई की मार से हर खासो आम बेहाल है। डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से लोगों की जेब पर काफी बोझ पड़ा है। डीजल महंगा होने से सब्जी, घी, तेल और अन्य खाद्य सामग्री महंगी हुई है। डीजल …

रामपुर, अमृत विचार। अधिवक्ता बोले कि सूबे में महंगाई को काबू करने वाली सरकार बननी चाहिए। महंगाई की मार से हर खासो आम बेहाल है। डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से लोगों की जेब पर काफी बोझ पड़ा है। डीजल महंगा होने से सब्जी, घी, तेल और अन्य खाद्य सामग्री महंगी हुई है।

डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम होनी चाहिए ताकि लोगों को महंगाई की मार से राहत मिल सके। इसके साथ ही उनका कहना है कि महंगाई के अलावा पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों के चालान काटने और परेशान करने पर भी अंकुश लगना चाहिए। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। पुलिस प्रशासन ने चालान के नाम पर लोगों को काफी परेशान किया है। पुलिस की मनमानी से लोग परेशान हुए हैं और लोगों ने बाइक लेकर शहर का रुख करना छोड़ दिया है। अधिवक्ताओं ने इसके अलावा भी सूबे में कैसी हो सरकार विषय पर अपने विचारों से रूबरू कराया।

अधिवक्ता पूजा सिंह ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार का गठन होना चाहिए जो महंगाई को काबू कर सके। बेकाबू महंगाई से मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। मध्यम वर्ग ही वोट देने के लिए कतारों में खड़ा होता है। उसे भावनाओं में बहकर वोट नहीं करना चाहिए।

अधिवक्ता संगीता शर्मा ने कहा किमहंगाई से हर खासोआम परेशान है। सरकार ऐसी बननी चाहिए जो महंगाई को काबू कर सके। महंगाई के कारण मध्यम वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस वर्ग के लोगों को वोट डालने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अधिवक्ता मुहम्मद आलिम ने कहा कि डीजल और पेट्रोल महंगा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ऐसी बने जो महंगाई पर काबू कर सके। सड़कों पर पुलिस द्वारा लोगों के चालान काटा जाना बहुत दुखदायी लगता है।