बरेली: रोजाना चार हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते शासन के आदेश पर विभाग ने अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांचे हो सकें इसके लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट यानि एमएमयू को एक बार फिर से सड़कों पर उतार दिया है। वर्तमान में जिले में 2 से 2500 तक कोरोना जांचे की जा …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते शासन के आदेश पर विभाग ने अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांचे हो सकें इसके लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट यानि एमएमयू को एक बार फिर से सड़कों पर उतार दिया है। वर्तमान में जिले में 2 से 2500 तक कोरोना जांचे की जा रही हैं लेकिन अब शासन से चार हजार तक जांचे रोजाना करने का आदेश जारी किया है। एमएमयू प्रभारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि विभाग के पास चार एमएमयू हैं। आदेश के अनुपालन में एक एमएमयू पुराना रोडवेज, एक सेटेलाइट बस अड्ढा, एक रेलवे जंक्शन और एक एयरपोर्ट पर लगाई गई है। शुक्रवार से जांचों की शुरूआत की दी गई है। वहीं टीमों ने कितनी जांचे की इसकी रिपोर्ट भी रोज विभागीय अधिकारियों को भेजी जाएगी।
यहां भी जांचे बढ़ाने के आदेश
सर्विलांस प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम के अनुसार एमएमयू के साथ जिले के 300 बेड कोविड चिकित्सालय, जिला अस्पताल और जिले की समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को भी कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत कोरोना जांचे बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
वर्जन –अधिक से अधिक कोरोना जांचे हो सके इसके लिए एमएमयू को भी दोबारा से जांच में लगाया है। वहीं जिन केंद्रों पर जांचे की जा रही हैं वहां संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। –डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल