कुब्रा सैत समेत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू व स्वरा भास्कर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसकी जानकारी खुद कुब्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। जिसमें कुब्रा ने लिखा है कि, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, मुझे हल्के लक्षण हैं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसकी जानकारी खुद कुब्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। जिसमें कुब्रा ने लिखा है कि, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, मुझे हल्के लक्षण हैं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं ठीक हूं और घर पर क्वारैंटाइन हूं।
आराम कर रही हूं और टीवी देखती रहती हूं। मन को शांत रखें, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें, थोड़ा टीवी और फोन देखें। तो 5-7 दिनों में हम बाय ओमिक्रॉन कह सकते हैं।”
दूसरी ओर से साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू कोविड पॉजिटिव आए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है। जिसमें उन्होंने लिखा, “सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बाद मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है और सभी मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। मेरी उन सभी से टेस्ट कराने के लिए रिक्वेस्ट है, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। वैक्सीन न लेने वालों से मेरी अपील है कि अपना वैक्सीनेशन जल्द कराएं ताकि अस्पताल में जाने के रिस्क को कम कर सकें। प्लीज कोविड के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।” इसके अलावा महेश के परिवार वालों की कोविड-19 रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनकी पूरी फैमिली भी कोरोना से संक्रमित है। स्वरा ने इस बात की जानकारी पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, “हेलो कोविड।
अभी मुझे अपनी RT-PCR रिपोर्ट मिली। मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुझे बुखार, सर दर्द और चीजों को स्वाद ना कर पाने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। डबल वैक्सीन मैंने ली है, तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं।
पढ़ें: विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन
आप लोग भी सुरक्षित रहें।” उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “5 जनवरी 2022 से कोविड के लक्षण दिखने शुरू हुए। RT-PCR टेस्ट ने इसकी पुष्टि की है। मैं और मेरा परिवार 5 जनवरी की शाम से आइसोलेशन में हैं… और मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने अपने कोविड होने के बारे में उन सभी को सूचित कर दिया है, जिनसे मैं बीते एक सप्ताह पहले मिली थी। लेकिन, अगर कोई मेरे कॉन्टैक्ट में आया है तो कृपया अपना टेस्ट करा लें। डबल मास्क पहनें और सभी सुरक्षित रहें।”