बरेली: आरोपों में घिरे कांग्रेस नेता बोले, पारदर्शिता के साथ किया पुरस्कार वितरण

बरेली: आरोपों में घिरे कांग्रेस नेता बोले, पारदर्शिता के साथ किया पुरस्कार वितरण

बरेली, अमृत विचार। मैराथन दौड़ में फजीहत कराने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर पुरस्कार वितरण में भी कई गंभीर आरोप लगे थे जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सभी विजेता बच्चियों को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पुरस्कार दिए गए। विजेताओं का चयन कोच साहिबे आलम और …

बरेली, अमृत विचार। मैराथन दौड़ में फजीहत कराने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर पुरस्कार वितरण में भी कई गंभीर आरोप लगे थे जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सभी विजेता बच्चियों को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पुरस्कार दिए गए। विजेताओं का चयन कोच साहिबे आलम और प्राइवेट स्पोर्ट्स टीचरों के माध्यम से हुआ।

उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा विनीता गुर्जर को स्कूटी मिली। उसकी शिकायत थी की स्कूटी पर कुछ स्क्रैच पड़े हैं। इस पर तत्काल दूसरी स्कूटी उसके घर पर लेकर कांग्रेसी नेता पहुंचे। दूसरी स्कूटी लेकर जाने वालों में जिला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी, प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव हरीश गंगवार, यसेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ के बाद सत्ता पक्ष के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी पर रिपोर्ट लिखने के संबंध शुक्रवार को जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।