मुरादाबाद : मोटी रकम लेकर आरोपी को किया भर्ती, शिकायत

मुरादाबाद : मोटी रकम लेकर आरोपी को किया भर्ती, शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला ने ठाकुरद्वारा सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन पर मोटी रकम लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के नामजद आरोपी को फर्जी तरीके से भर्ती दिखाने का आरोप लगाया गया है। महिला डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ने मुकदमे में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला ने ठाकुरद्वारा सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन पर मोटी रकम लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के नामजद आरोपी को फर्जी तरीके से भर्ती दिखाने का आरोप लगाया गया है। महिला डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा ली। आरटीआई में मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।

कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा के मोहल्ला जाटवान वार्ड नंबर एक फतेहउल्लागंज निवासी हरवती ने बताया कि 22 मार्च 2021 को आरोपी सरताज ने उनके साथ मारपीट की थी व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

इसी विवेचना सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह द्वारा की गई थी। पीड़िता के अनुसार ठाकुरद्वारा सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शिल्पी ने मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से आरोपी सरताज को घटना के समय सीएचसी ठाकुरद्वारा में भर्ती दिखा दिया। डॉ. शिल्पी द्वारा जारी किए गए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्रों के आधार पर सरताज ने मुकदमे में सीओ से एफआर लगवा ली।

पीड़ित ने आरटीआई के तहत सूचना मांगी तो ठाकुरद्वारा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने उन्हें भर्ती रजिस्टर की प्रति भेजी। इसमें क्रम संख्या 534 पर इसान खान का नाम अंकित है। इसी क्रम संख्या 534 पर डॉ. शिल्पी ने सुविधा शुल्क लेकर दूसरी राइटिंग में सरताज पुत्र बाबू का नाम अंकित किया है। इससे साफ है कि डॉ. शिल्पी ने आरोपी सरताज को फर्जी तरीके से भर्ती करके उसके फर्जी मेडिकल बना दिए, जिससे आरोपी सजा मिलने से बच गया। पीड़िता का आरोप है कि डॉ. शिल्पी ने इसी प्रकार के कृत्य करके अकूत संपत्ति अर्जित की है। पीड़िता ने मामले की जांच कराकर डॉ. शिल्पी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी आय से अधिक संपत्ति को जब्त करने की गुहार लगाई है।

ताजा समाचार