प्रयागराज: शराब व मांस का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी माघ मेला में ड्यूटी

प्रयागराज: शराब व मांस का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी माघ मेला में ड्यूटी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में हर साल 14 जनवरी से आयोजित होने वाले माघ मेले के धार्मिक महत्व को देखते हुये शराब और मांस का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को मेला ड्यूटी में तैनात नहीं किया जायेगा। साथ ही दक्षिण भारतीय कल्पवासियों की सहूलियत के लिये अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में हर साल 14 जनवरी से आयोजित होने वाले माघ मेले के धार्मिक महत्व को देखते हुये शराब और मांस का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को मेला ड्यूटी में तैनात नहीं किया जायेगा। साथ ही दक्षिण भारतीय कल्पवासियों की सहूलियत के लिये अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में वरीयता दी जायेगी।

गौरतलब है कि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर प्रयागराज स्थित संगम पर माघमेला शुरू होगा। एक महीने तक चलने वाले माघ मेला की तैयारियों के बारे में गुरुवार को मेला क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने को बताया कि माघ मेला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसके धार्मिक महत्व को देखते हुये यह जरूरी है कि मेला ड्यूटी में आने वाले पुलिसकर्मियों का आचरण और अनुशासन भी उच्च कोटि का हो। मिश्रा ने बताया कि माघ मेले में सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री को मिलाकर 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे है।

मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते समय ही संबंधित जिलों को सूचित कर दिया जाता है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को डयूटी पर भेजा जाये जो धार्मिक प्रवृति के हों और शराब और मांस का सेवन न करते हों। मिश्रा ने बताया कि मेले में विदेशी पर्यटकों के अलावा दक्षिण भारत से भी कल्पवास करने के लिये श्रद्धालु आते हैं। मेला में आने वाले गैर हिंदी भाषी श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये हिन्दी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले पुलिसकर्मीयो को ड्यूटी में वरीयता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसकर्मियों को मेला क्षेत्र के मध्य भाग में ड्यूटी पर लगाया जाता है। जहां वे गैर हिंदी भाषी लोगों की मदद कर सकें।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: सड़क नहीं बनी तो सेलालेख के ग्रामीण करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार