बरेली: छह माह का प्रशिक्षण लेकर 194 महिला कांस्टेबल बनीं सिपाही

बरेली, अमृत विचार। छह माह से बरेली पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रही महिला रिक्रूटों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मुख्य अतिथि एडीजी राजकुमार को सलामी दी। पासिंग आउट परेड में 194 महिला रिक्रूट शामिल हुईं। एक महिला रिक्रूट अनुपस्थित रहने के कारण परेड में शामिल नहीं हो सकी। पुलिस लाइन में 28 जून …
बरेली, अमृत विचार। छह माह से बरेली पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रही महिला रिक्रूटों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मुख्य अतिथि एडीजी राजकुमार को सलामी दी। पासिंग आउट परेड में 194 महिला रिक्रूट शामिल हुईं। एक महिला रिक्रूट अनुपस्थित रहने के कारण परेड में शामिल नहीं हो सकी। पुलिस लाइन में 28 जून 2021 से ट्रेनिंग कर रहीं 195 महिला रिक्रूटों की ट्रेनिंग 4 जनवरी को पूरी हो गई। इस दौरान एडीजी राजकुमार ने महिला रिक्रूटों को अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद रिक्रूट महिला आरक्षियों को सर्वांग सर्वोत्तम पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रवींद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये हुईं पुरस्कृत
अन्त: कक्षीय विषय में
पहला स्थान-चंचल शर्मा, दूसरा-हिना, तीसरा-कोमल यादव, चौथा – प्रिया, पांचवा -प्रिया, छठा-दीपा कुमारी, सातवां -अक्षमा और आठवां स्थान-प्रीति को मिला।
बाह्य कक्षीय विषय में पहला स्थान-गुटकन भाटी, दूसरा-हिना त्यागी, तीसरा-अंकिता त्यागी, चौथा-सिमी, पांचवां-प्रीति, छठा-गुटकन भाटी व सातवां-प्रीति को मिला।
सिपाही बना देख भर आईं परिजनों की आंखें
पुलिस में भर्ती होने से कठिन ट्रेनिंग पास करने के बाद जब 194 रिक्रूट महिला आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड पास की तो परिजनों की आंखे भर आईं। कई अभिभावकों ने बेटियों के सिर पर खाकी टोपी देखकर उन्हें गला लगा लिया। परिजनों ने इस अवसर पर बेटियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।