बरेली: अपार्टमेंटस देने वाली एक और योजना लेकर आया बीडीए

बरेली: अपार्टमेंटस देने वाली एक और योजना लेकर आया बीडीए

बरेली, अमृत विचार। जनता को मैट्रो शहर की सुविधायुक्त अपार्टमेंटस देने वाली एक और योजना बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) लेकर आया है। प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर 12 में द ब्रिजी विलेज अपार्टमेंट्स तैयार करेगा। इसमें 300 से ज्यादा टू व थ्री बीएचके के फ्लैट बनाएं जाएंगे। योजना का आरंभ गुरुवार से हो …

बरेली, अमृत विचार। जनता को मैट्रो शहर की सुविधायुक्त अपार्टमेंटस देने वाली एक और योजना बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) लेकर आया है। प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर 12 में द ब्रिजी विलेज अपार्टमेंट्स तैयार करेगा। इसमें 300 से ज्यादा टू व थ्री बीएचके के फ्लैट बनाएं जाएंगे। योजना का आरंभ गुरुवार से हो गया है।

आवासीय योजना का सेक्टर -12 बीसलपुर रोड की तरफ है। डोहरा रोड पर कालोनियों का विस्तार करने के बाद अब सेक्टर 12 में अपार्टमेंटस के लिए विवरण पुस्तिका की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। इस अपार्टमेंट में केवल दो और तीन बीएचके के ही फ्लैट रखे गए हैं। योजना में 96 फ्लैट टू बीएचके और 216 फ्लैट थ्री बीएचके के होंगे। अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट की कीमत सबसे ज्यादा होगी। फर्स्ट फ्लोर में टू बीएचके फ्लैट की कीमत 34 लाख 49 हजार रुपए, द्वितीय तल पर 33 लाख 99 हजार और तृतीय तल पर 33 लाख 49 हजार होगी। मित्तल ने बताया कि थ्री बीएचके फ्लैट की प्रथम तल पर कीमत 41 लाख 99 हजार रुपए तय की गई है। दूसरे तल पर 41 लाख 49 हजार, तीसरे तल पर फ्लैट की कीमत 40 लाख 99 हजार रुपए तय की गई है।

कालोनियों का नक्शा है स्वीकृत
रामगंगा नगर आवासीय योजना में गंगा, कावेरी,नर्मदा, ब्रह्मपुत्र, साबरमती, शिवम, सत्यम आदि कालोनियां नक्शे के अनुरुप ही विकसित की जा रही हैं। बगैर नक्शा पास हुए योजना में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा। गेट बंद कालोनियों में व्यवस्थित विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

रामगंगा नगर में भूखंड लेना स्टेट्स सिंबल बना
रामगंगा नगर आवासीय योजना में भूखंड लेने के लिए जनता में निरंतर क्रेज बढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि पहले योजनाओं को दो माह तक खुला रखा जाता था फिर भी जनता की ओर से अपेक्षाकृत आवेदन नहीं आ पाते थे । ये बढ़ते क्रेज का नतीजा है कि योजना में आवंटन खुलने के एक माह में ही अपेक्षा से ज्यादा आवेदन आते हैं। रामगंगा नगर योजना में भूखंड लेना अब स्टेटस सिबंल बन गया है।

ताजा समाचार